मुजफ्फरपुर के बोचहाँ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से टिकट कटने के बाद लोजपा के पाले में बेबी कुमारी शामिल हुई थी. टिकट लेकर चुनाव लड़ रही बेबी कुमारी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है | सूत्रों से आ रही खबर के अनुसार भाजपा खेमे के लोगों के संपर्क में आने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है।
आपको बता दें, कि एक समय बेबी कुमारी टिकट न मिलने से काफी परेशान थी. फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। उसके बाद मुकेश सहनी के वीआईपी पार्टी पर 3 करोड़ लेकर टिकट देने का आरोप लगाया. जिसपर वीआईपी ने बयान वापस लेने और माफी मांगने को कहा है। लेकिन यह घटनाक्रम आगे बढ़ती कि बेबी कुमारी ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी।
अब आगे क्या कुछ होना है यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन इनके चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद बोचहाँ का विधानसभा चुनाव बहुत ही दिलचस्प हो गया है।