बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस (Muzaffarpur Police) ने राजद के पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मी से 26 लाख रुपए लूट (Cash Loot) मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मुसाफिर पासवान को उसके रिश्ते के पोते ने ही लूट लिया जिस पर वह बहुत भरोसा करते थे. इस कांड में छापामारी के दौरान जिन चार लोगों को पुलिस ने दबोचा है उसमें पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान का चचेरा पोता अजय पासवान भी शामिल है.

#AD

#AD

दरअसल, 25 अगस्त को हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मुसाफिर पासवान के स्टाफ मुकेश शाही से अहियापुर राघोपुर चौक के पास 26 लाख रुपए लूट लिए थे. एसपी जयंतकांत के मुताबिक, इस बड़े लूट कांड का लाइनर अजय पासवान है जो मुसाफिर पासवान के तमाम राजनीतिक एवं अन्य गतिविधियों में शामिल रहता है. 25 अगस्त को मुकेश जैसे ही 26 लाख रुपए लेकर निकला कि अजय ने ही इसकी सूचना अपने एक अन्य साथी अखिलेश पासवान को दी और अखिलेश ने लुटेरों तक यह जानकारी पहुंचाई.

पहले से घात लगाए लुटेरों ने मुकेश शाही को राघोपुर चौक के पास हथियार के बल पर घेर लिया और दिनदहाड़े 26 लाख रुपए लूट लिए. एसएसपी जयंत ने बताया कि इस रुपए के बंटवारे के लिए सभी एक जगह एकत्रित हुए थे और एक नए कांड की तैयारी चल रही थी तभी मुजफ्फरपुर पुलिस ने चार लुटेरों को दबोच लिया जबकि तीन अन्य भागने में कामयाब रहे.

पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट के 1लाख 79000 रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं इसके अलावा पिस्टल, लैपटॉप और लूट के दौरान उपयोग की गई एक बाइक को भी बरामद किया गया है. इस कांड में कई अन्य लोग भी शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. इस लूटकांड में पोता द्वारा पूर्व विधायक दादा के रुपए लूटवा देने के वारदात की चर्चा इलाके में जोर-शोर से हो रही है. यह चर्चा सुनकर लोग हैरत में है.

Input: News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD