मुजफ्फरपुर में आये दिन लू’टपाट, ह’त्या और छिनत’ई जैसी आपराधिक घटनाएं हो रही है. अपराधी यहाँ पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. जिससे आम लोगों के साथ खासकर मुजफ्फरपुर के व्यवसायी खासे चिंतित हैं. लोग यहाँ खुद को असुक्षित महसूस कर रहे हैं.
वहीँ शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और सड़क निर्माण की स्थिति दयनीय है. इस मामले को लेकर आज मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी की ओर से शहर की बंदी का एलान किया गया था. इस बंदी का आज मुजफ्फरपुर में मिलाजुला असर देखा गया. अधिकांश दुकानें जहाँ बंद रही. वहीँ सड़क पर आम लोगों का आना जाना लगा रहा. इस बंद में कई पार्टियों के नेताओं ने उनका समर्थन किया.
इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि बंदी के कई कारण है, जिसमें सबसे प्रमुख है अपराध का बढ़ना. वहीँ उन्होंने कहा की फुटपाथी दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना उजाड़ा जा रहा है. कई इलाकों में जाम की समस्या नहीं है. इसके बावजूद लोगों को वहाँ से उजाड़ा जा रहा है. शहर में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है. शहर में प्रदुषण है. उन्होंने कहा की इस समस्या का समाधान कौन करेगा.
रिपोर्ट : मनोज (News4Nation)