देश के सभी राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दसवें दिन भी तेल के दाम बढ़ा दिए है. बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य शहर गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में पेट्रोल में लगभग 33 पैसे और डीजल में लगभग 32 पैसे की बढ़त हुई है. राज्य में आज यानि 18 फरवरी 2021, दिन गुरुवार को पटना में पेट्रोल 92.24 रुपये और डीजल 85.50 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार पूर्णिया में आज पेट्रोल के दाम 93.40 रुपये और डीजल के दाम 86.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. वहीं मुजफ्फरपुर में पेट्रोल का भाव 92.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 86.00 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. गया में पेट्रोल 92.91 रुपये प्रति लीटर व डीजल 86.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके अलावा भागलपुर में पेट्रोल 93.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है.

तेल के दाम में लगातार होते इजाफे से आम आदमी की जेब पर इसका अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. कंपनिया तेल के दामों में होने वाले बदलाव को प्रतिदिन सुबह छह बजे अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती है. 9 फरवरी से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है. अगर आप अपने मोबाइल पर अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा.

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD