चीन ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें दिग्गज राजनेता बताया। साथ ही कहा कि उनका जाना भारत-चीन दोस्ती के लिए बड़ी क्षति है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक सवाल के जवाब में यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी भारत के दिग्गज राजनेता थे। 50 वर्ष की राजनीतिक यात्रा में उन्होंने चीन-भारत संबंधों में सकारात्मक योगदान दिया है।’ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 2014 में हुई भारत यात्रा और मुखर्जी से मुलाकात का जिक्र करते हुए चुनयिंग ने कहा कि बैठक के बाद दोनों देशों ने करीबी विकास साझेदारी के निर्माण के लिए संयुक्त बयान जारी किया था। उन्होंने कहा, ‘यह भारत और चीन की मित्रता तथा भारत के लिए गहरी क्षति है। हम उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हैं और भारत सरकार तथा उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हैं।’
समर्पित लोकसेवक थे पूर्व राष्ट्रपति: बिडेन
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें एक समर्पित लोकसेवक बताया। बिडेन ने कहा कि मुखर्जी भारत और अमेरिका के मिलकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में विश्वास रखते थे। वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। अमेरिका के विदेश उप मंत्री स्टीफन बेगुन ने कहा कि अमेरिका-भारत की मजबूत साझेदारी मुखर्जी की कई स्थायी विरासतों में से एक होगी।
अपने समकक्षों के बीच लोकप्रिय रहे प्रणब: पुतिन
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अपने शोक संदेश में कहा है कि जब प्रणब मुखर्जी भारत के राष्ट्रपति और दूसरे पदों पर थे तो उच्च स्तर की अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित की थी और अपने समकक्षों के बीच लोकप्रिय रहे। रूस के सच्चे मित्र के रूप में प्रणब ने दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने में व्यक्तिगत योगदान दिया।
बांग्लादेश के सच्चे दोस्त थे: शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। शेख हसीना ने प्रणब को दक्षिण एशिया का सबसे सम्मानित नेता बताते हुए बांग्लादेश का सच्चा दोस्त बताया।
एनआरआइ उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल ने बताया कि प्रणब मुखर्जी एक अद्भुत व्यक्ति थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।
Source : Dainik Jagarn