पटना/मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने राज्य के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में क्रिसमस एवं नववर्ष पर पटाखा छोड़ने पर रोक लगा दी है। पर्षद ने रात 11.55 से लेकर 12.30 बजे तक ग्रीन पटाखों को छोड़ने की इजाजत दी है। ग्रीन पटाखे राजधानी, गया एवं मुजफ्फरपुर में उपलब्ध नहीं हैं। पर्षद ने तीनों जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है कि नेशनल ग्रीन टिब्यूनल के आदेश का हर हाल में पालन किया जाए।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार घोष का कहना है कि राजधानी में प्रदूषण काफी बढ़ गया है। ऐसे में पटाखे छोड़ना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। पर्षद ने पहले से ही पटना, गया एवं मुजफ्फरपुर की हवा को अत्यंत प्रदूषित घोषित कर चुका है। तीनों शहर रेड जोन में हैं।

Dubai celebrates Diwali 2020 | News-photos – Gulf News

300 माइक्रो ग्राम से ज्यादा पटना में प्रदूषण: प्रदूषण पर्षद के आंकड़ों के अनुसार, स्वच्छ हवा में 60 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर सूक्ष्म धूलकण की मात्र होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में पटना, गया एवं मुजफ्फरपुर में सूक्ष्म धूलकण की मात्र 300 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर से ज्यादा रह रही है। पटाखों से कार्बन डाइऑक्साइड सहित कई खतरनाक गैसों की मात्र बढ़ जाती है।

Last Chance To Get Tickets For The London New Year's Eve Fireworks |  Londonist

‘हैप्पी क्रिसमस’ पर चर्चो में नहीं होगा प्रवेश, सादगी से मनाई जाएंगी प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां

जासं, मुजफ्फरपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर इस बार क्रिसमस के मौके पर चर्चो में भीड़ नहीं लगेगी। 25 दिसंबर को चर्च में आम लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ईसाई समुदाय के लोग सादगी से प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाएंगे। कोरोना को लेकर क्रिसमस के कार्यक्रम में भी बदलाव किए गए हैं। लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसिस असीसी चर्च में मिस्सा पूजा 24 दिसंबर को शाम छह बजे शुरू होकर रात आठ बजे तक समाप्त होगी। ईसाई समुदाय के लोग विशेष प्रार्थना में शामिल होंगे। उसके बाद प्रभु यीशु के जन्म पर केक काटा जाएगा। 25 दिसंबर को सुबह साढ़े सात बजे मिस्सा पूजा होगी। इस दिन आम लोगों के लिए चर्च बंद रहेंगे। इधर, चक्कर चौक स्थित चर्च ऑफ नार्थ इंडिया में भी इस बार क्रिसमस सादगी से मनाया जाएगा। फादर आचार्य वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आम लोगों का चर्च में प्रवेश नहीं होगा।

सजधज कर नववर्ष का स्वागत करेगा जुब्बा सहनी पार्क

कोरोना संक्रमण के चलते बीते दस माह से बंद जुब्बा सहनी पार्क का अब ताला खुलेगा। पार्क सजधज का नववर्ष का स्वागत करेगा। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने पार्क को नए साल के स्वागत के लिए तैयार करने का निर्देश दिया है। कनीय अभियंता रामकुमार पासवान को पार्क के रंग-रोगन, मरम्मत और पौधों के कटाई-छटाई का जिम्मा सौंपा गया है। यांत्रिक अभियंता सुनील कुमार सिन्हा फाउंटेन चालू कराने, शौचालयों की मरम्मत एवं पीने के पानी की व्यवस्था कराएंगे।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD