गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। मंत्री मुज़फ़्फ़रपुर में मंगलवार को स्वयं इसमें शामिल होंगे।
इसी अभियान के तहत आज गंदगी भारत छोड़ो अभियान को प्रभावी ढ़ंग से लागू कराने के लिए जल जमाव का जायज़ा लेने मंत्री ,नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त के साथ ब्रहमपुरा, बीबीगंज,दामोदरपुर ,मोतीझील ,कल्याणी ,बेला ,मिठनपुरा आदि पहुँचे। हर जगह पर जा कर मंत्री ने समीक्षा करते हुए जरुरी दिशानिर्देश दिए।
अभियान को और गति देने के उद्देश्य से कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुज़फ़्फ़रपुर की स्थिति की समीक्षा स्वयं मंत्री करेंगे।पटना से नगर विकास के सचिव,बुडको के MD सहित सभी पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे।