मुजफ्फरपुर : दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों के साथ जिले में कोरोना का संक्रमण आया। इनके संपर्क में आए स्थानीय लोग भी इसकी चपेट में आ गए। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 116 पर पहुंच गई है। वहीं, कटरा प्रखंड से संबंधित एक प्रवासी की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इन लोगों के संपर्क में आए दर्जनभर से अधिक स्थानीय लोग भी संक्रमण की चपेट में आ गए। बता दें कि प्रवासियों में तीन महिलाएं व एक बच्चा भी संक्रमण की जद में आ चुके हैं। संपर्क में आए स्थानीय लोगों में अहियापुर व मुशहरी इलाके से सभी संबंधित हैं। वहीं, दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी क्वारंटाइन केंद्र में ही रह रहे थे।
रसुलपुर सालिम बना कंटेनमेंट जोन: स्थानीय मोहल्ले के लोगों में संक्रमण बढ़ने से अहियापुर के रसुलपुर सालिम इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि अभी 14 दिनों तक देखा जाएगा। संबंधित लोगों के रैंडम सैंपल लेकर एक बार फिर जांच की जाएगी। अगर रिपोर्ट निगेटिव आई तो कंटेनमेंट जोन हटा लिया जाएगा।
- 9 मई को मिला था पहला मामला, पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी
- 30 दिनों में 116 तक पहुंच गई पॉजिटिव मरीजों की संख्या, एक की हो चुकी मौत
नौ मई को पहली बार मिले थे तीन पॉजिटिव : जिले में पहली बार नौ मई को कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले सामने आए थे। ये सभी मुशहरी प्रखंड से संबंधित प्रवासी थे। इसके बाद से लगातार केस सामने आ रहे हैं। यह सिलसिला अभी जारी है। नौ मई से सात जून तक 30 दिनों के भीतर यह संख्या 116 पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें 37 लोग कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ्य होकर होम क्वारंटाइन में जा चुके है। वहीं, एक की मौत हो चुकी है। 78 केस अभी एक्टिव की श्रेणी में हैं।
इन प्रखंडों में सबसे अधिक मिले पॉजिटिव केस
बोचहां 20
मुशहरी 18
सकरा 15
सरैया 14
मुरौल 09
पारू 09
बंदरा 07
मड़वन 06
औसतन पॉजिटिव मरीजों वाले प्रखंड
मीनापुर 04
कांटी 03
कुढ़नी 03
कटरा 03
मोतीपुर 01
औराई 02
साहेबगंज 01
गायघाट 01
हर दिन नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों का कोविड केयर सेंटर में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाई जा रही है। इससे बचाव के लिए निर्धारित मापदंड का पूरी तरह से पालन जरूरी है।
– डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम
Input : Dainik Jagran