14 फरवरी को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का जन्मदिन है। इस मौके पर विदेश मंत्रालय ने प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर सुषमा स्वराज भवन और विदेश सेवा संस्थान का नाम बदलकर सुषमा स्वराज इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस करने का फैसला किया है।
Ministry of External Affairs (MEA): The announcement is being made on the eve of her birth anniversary falling on 14th February in honour of the legacy and decades of public service of the former External Affairs Minister. https://t.co/caEou0pY9X
— ANI (@ANI) February 13, 2020
भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अमूल्य योगदान के लिए विदेश मंत्रालय ने 14 फरवरी को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर इसकी घोषणा की है। इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया था।
सुषमा स्वराज का छह अगस्त 2019 को 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। रात को घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा फिर उन्हें दिल्ली के ही एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने इस दुनिया का अलविदा कहा। 2018 में ही सुषमा स्वराज ने कहा था कि वह अब चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं।