मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज में 10 नवंबर को छात्र राजवर्धन की हत्या के बाद से बंद ड्यूक हॉस्टल को खोलने की मांग को लेकर बुधवार को विद्यार्थी और छात्र नेताओं का समूह कुलपति से मिलने पहुंचा। छात्र नेताओं ने कहा कि हॉस्टल को खोल दिया जाए ताकि परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी नहीं हो।

छात्र नेताओं ने एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.ओपी राय पर कई आरोप भी लगाए। साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की। इस पर कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने कहा कि हॉस्टल को प्रशासन ने अनुसंधान के उद्देश्य से बंद करने का निर्देश दिया है। फिलहाल पुलिस हॉस्टल और घटनास्थल के आसपास मामले की जांच में जुटी है। अब पुलिस प्रशासन की ओर से आदेश मिलने के बाद ही छात्रवास को खोला जाएगा। कुलपति ने बताया कि प्राचार्य पर लगे आरोपों के खिलाफ कोई सबूत उपलब्ध नहीं है। ऐसे में किसी के आरोप मात्र लगा देने से कार्रवाई किया जाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि आगे कोई साक्ष्य मिलता है तो जांच कमेटी का गठन किया जाएगा।

पुलिस पदाधिकारी बोले, हॉस्टल से पहले भी बरामद हुए हथियार अब नियमित होगी छापेमारी

इधर मंगलवार को पुलिस की ओर से की गई ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद से पीजी छात्रवास और उसके आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि ड्युक व पीजी छात्रवासों से पहले भी हथियार की बरामदगी हो चुकी है। साथ ही कई ऐसे छात्र हैं जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले कुछ महीनों में शहर में हुए वारदातों को अंजाम देने में भी हॉस्टल के छात्रों की भूमिका संदिग्ध रही है। ऐसे में पीजी समेत अन्य सभी छात्रवासों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही नियमित अभियान चलाकर तलाशी ली जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन को भी सख्ती बढ़ाने के लिए कहा गया है। बता दें कि राजवर्धन की हत्या के मामले में पुलिस बदमाशों को दबोचने में अब तक असफल रही है। हालांकि, छापेमारी जारी है।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD