मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को दोनों पालियों में आयोजित इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। पहली पाली में जीवविज्ञान और और दूसरी पाली में हिदी की परीक्षा हुई। आरबीबीएम कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देकर निकली छात्रा रूबी ने बताया कि जीवविज्ञान में काफी आसान सवाल पूछे गए थे। जबकि, दूसरी पाली में हिदी के सवाल भी आसान रहे। दोगुना सवालों का विकल्प मिलने के कारण परीक्षार्थियों को काफी आसानी हो रही है।

पांच दिनों में 37 सौ परीक्षार्थी अनुपस्थित :

पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद पूरा शहर फिर से जाम के कारण कराह उठा। बाहर निकले परीक्षार्थियों को घर जाने में और दूसरी पाली की परीक्षा देने के लिए केंद्र जा रहे परीक्षार्थियों को जाम से काफी देर तक जूझना पड़ा। शहर में नासूर बनी जाम की समस्या से निपटने में प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है। इस कारण पांच दिनों में सैकड़ों छात्रों की परीक्षा छूट गई है। खासकर अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, आरडीएस कॉलेज गेट, मिठनपुरा गुमटी, पक्की सराय चौक, खादी भंडार, सरैयागंज टावर, भगवानपुर चौक, गोबरसही गुमटी इलाके जो शहर में प्रवेश के रास्ते हैं यहां हमेशा जाम की स्थिति होती है। ग्रामीण इलाके के छात्र इन्हीं रास्तों से होकर केंद्र तक जाते हैं। ऐसे में वे दो घंटे पूर्व घर से निकलने के बाद भी छात्रों की परीक्षा छूट जा रही है। पहले पांच दिनों में 3704 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसमें से दस फीसद परीक्षार्थी जाम के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए।

पाली, आवंटित, उपस्थित, अनुपस्थित

पहली, 6001, 3916, 85

दूसरी, 33952, 33198, 754

कुल, 39953, 37114, 839

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD