प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति का शेडयूल जारी कर दिया गया है. इसके लिए सभी प्राइमरी शिक्षकों को 26 अगस्त से आवेदन किया जाएगा. प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए शिक्षकों के नियोजन के लिए पदों की गणना अलग-अलग होगी और दोनों मिलाकर एक लाख पदों पर नियुक्ति होगी. दोनों के लिए टीइटी पास होना जरूरी होगा. प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का शेडयूल शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया. इसके लिए 26 अगस्त से आवेदन लिये जायेंगे.
नियोजन प्रक्रिया में 2012 में टीइटी पास अभ्यर्थियों में से नियुक्त होने से बचे 60 हजार अभ्यर्थी भी भाग ले सकेंगे, क्योंकि उनके प्रमाणपत्रों की वैधता शिक्षा विभाग ने दो साल बढ़ा दी है. साथ ही 2017 में टीइटी पास लगभग 40 हजार अभ्यर्थी भी भाग ले सकेंगे. महिलाओं के लिए 50% सीटें आरक्षित होंगी. आवेदन पत्र को हाथोंहाथ अथवा रजिस्टर्ड डाक से भेजा जायेगा.
सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक के लिए स्नातक स्तर पर इतिहास या भूगोल एक विषय होना जरूरी है. अंग्रेजी या हिंदी भाषा का शिक्षक बनने के लिए स्नातक स्तर पर यह विषय होना अनिवार्य है. संस्कृत शिक्षक के लिए उसमें स्नातक या शास्त्री की डिग्री जरूरी है. उर्दू शिक्षक के लिए उसमें स्नातक या आलिम की डिग्री जरूरी है.
हालांकि प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए शिक्षकों के नियोजन के लिए पदों की गणना अलग-अलग होगी और दोनों मिलाकर एक लाख पदों पर नियुक्ति होगी.
Input : Live Cities