अहियापुर के विजय छपरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर क्रिंची सहनी और शेखपुर निवासी पेशकार के पुत्र विनीत कुमार उर्फ शानू काे बाइक सवार अ’पराधी ने एक ही स्टाइल में गाे’ली मा’री है।

 

घ’टना की माे’डस ऑ’परेंडी से दाेनाें वा’रदात काे एक ही शू’टर के द्वारा अं’जाम दिए जाने का पु’लिस काे श’क है।

दाेनाें वा’रदात के सीसीटीवी फुटेज का पुलिस मिलान कर रही है। दाेनाें घ’टना के फुटेज में अ’पराधियों का हुलिया भी मिल रहा है। आशंका है कि दाेनाें वा’रदात काे किसी शा’र्प शू’टर ने सुपा’री लेकर अंजाम दिया है। इधर, अहियापुर थाने की पुलिस ने क्रिंची की पत्नी अमेरिकन देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस काे आशंका है कि अहियापुर में काेई ऐसा शा’र्प शू’टर है जाे चलती बाइक में 60 की गति में भी आसानी से निशाने पर गाे’ली दाग देता है। जिस तरह क्रिंची सहनी काे चलती बाइक में सिर में गाे’ली मा’री उसी तरह शानू की ह’त्या भी तेज गति में चलती बाइक से ही सिर में गाे’ली मार’कर की गई थी। सिर में गाे’ली लगते ही शानू बाइक समेत ढेर हाे गया था और क्रिंची भी गाे’ली लगने के बाद बाइक समेत सड़क पर गिरा था। पुलिस के लिए इस शा’र्प शू’टर काे पकड़ना अब चुनौती बन गया है। इसके लिए अलग वार’दात की कड़ी दर कड़ी पुलिस मिला रही है। शू’टर काे पकड़ने के लिए क्रिंची सहनी ह’त्याकां’ड में सं’दिग्ध प्रॉपर्टी डीलर और  शानू के ह’त्यारोपियों के मोबाइल काॅल का मिलान किया जा रहा है।

इधर, शानू हत्याकांड में शेखपुर से धराया सत्यम उर्फ रानू, हाल में ही जमानत पर जेल से छूटा था

लूटकांड में हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा शेखपुर निवासी सत्यम उर्फ रानू काे पुलिस ने पेशकार के पुत्र विनीत उर्फ शानू हत्याकांड में गुरुवार की रात गिरफ्तार किया। पूछताछ में रानू ने पुलिस के सामने स्पष्ट किया है कि जेल में बंद गोल्डी ने ही हत्या की साजिश रची थी। गोल्डी ने उसे वचन दिया था कि वह शानू की हत्या में मदद करेगा ताे उसकी जमानत करवा देगा। पूछताछ के बाद अहियापुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार काे रानू काे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस कांड के IO वानेश्वर किश्कू ने साक्ष्य मिलने के बाद रानू काे पकड़ा। उन्होंने बताया कि लूट कांड में रानू की जमानत नहीं हाे रही थी। उसके पास केस लड़ने के लिए रुपए नहीं थे। जब गोल्डी जेल में गया था ताे उसने सत्यम काे भराेसा दिलाया कि वह जेल से छूटने के बाद शानू की हत्या में मदद करेगा ताे उसकी जमानत का सारा खर्च दे देंगे। इस तरह प्लानिंग तैयार हाेने के बाद गोल्डी ने अपने पिता लड्डू सिंह काे कहकर सत्यम की जमानत करा दी। जमानत पर छूटने के बाद सत्यम ने विनीत उर्फ शानू से दाेस्ती गांठ ली। हत्या की शाम सत्यम ने ही शानू काे अखाड़ाघाट राेड में पार्टी के लिए बुलवाया। यहीं पर लड्डू सिंह दाे शूटर काे बाइक से लेकर पहुंचा और उसे पहचान करवाया। लड्डू सिंह काे देखने के बाद शानू अखाड़ाघाट से घर के लिए निकल गया। तब पीछा करके शूटर ने रास्ते में चलती बाइक में उसके सिर मे गाेली मारकर हत्या कर दी।

अमेरिकन देवी ने कहा- प्रतिद्वंदी प्रॉपर्टी डीलर ने रची पति की हत्या का षडयंत्र

इसमें अमेरिकन ने दाे अज्ञात शूटर के द्वारा गाेली मारने की बात कही है। पुलिस काे बताया है कि उसके पति क्रिंची सहनी काे प्रॉपर्टी डीलिंग में कई भू-माफियों से धमकी मिल रही थी। कई लाेगाें के यहां बड़ा बकाया भी था। इन्हीं भू माफियाओं ने षडयंत्र रचकर शूटर काे सुपारी देकर हत्या कराई है। दाेनाें शूटर ने जीरोमाइल से ही पीछा करके वारदात काे अंजाम दिया है।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.