सोनपुर रेल मंडल में रिजर्वेशन में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तैनात चीफ टीटी (सीटीटीआई) रंजीत कुमार सिंह ने अपने व्यक्तिगत पास पर 99 बार टिकट कटवाया है। सीसीटीआई के इस कारगुजारी का खुलासा हो गया है। उसने 1,24,275 रुपये का टिकट अपने पास पर कटाया है।
पूर्व-मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर ने जांचकर मुजफ्फरपुर के सीटीटीआई के कारनामे का पूरा दस्तावेज सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम, सीनियर डीसीएम, डीसीएम और सभी वरीय अधिकारी को सौंप दिया है। जीएम कार्यालय हाजीपुर ने अपनी आंतरिक जांच में सीटीटीआई के पास संख्या 670729 की पूरी कुंडली सोनपुर डीसीएम को सौंपी है।
आंतरिक जांच रिपोर्ट में इस पास से जितनी बार रिजर्वेशन कराया गया है उसकी तिथि, कहां से टिकट निर्गत किया गया है, किस टिकट क्लर्क ने टिकट काटा, उसकी विस्तृत रिपोर्ट है।
रिजर्वेशन के फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद सोनपुर रेल मंडल में खलबली मची हुई है। मंडल ने इस फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दिया है। डीसीएम सीएस आजाद स्नेही ने सेक्शन डीसीआई से 11 बिंदुओं पर फर्जीवाड़े की रिपोर्ट मांगी है।
जीएम कार्यालय से मामले की जांच कर सोनपुर मंडल को रिपोर्ट सौंपी गई है। इसमें सभी तथ्यों की जानकारी दी गई है कि सीटीटीआई ने अपने पास पर कहां से, कहां तक और कब-कब टिकट कटाया। मामला गंभीर है। मुख्यालय के आदेश पर जांच की जा रही है। इस फर्जीवाड़े के सिंडिकेट में जो भी शामिल होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। -सीएस आजाद स्नेही, डीसीएम, सोनपुर मंडल
Input : Live Hindustan