ग्वालियर. गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रखी एक जायलो कार को सीज करने पहुंचे फायनेंस कंपनी की कर्मचारियों सामने ही चालक ने गाड़ी में आग लगा दी। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है हालांकि इसकी शिकायत पुलिस में नहीं पहुंची। वीडियो में एक युवक हाथ में पेट्रोल से भरी बोटल को कार के अंदर उडेल देता है और आग के हवाले कर देता है।
असल में यह जायलो कार फायनेंस पर खरीदी गई थी लेकिन इसकी किस्त जमा न होने से फायनेंस कंपनी के कर्मचारी इस कार की लंबे समय से तलाश में थे। जब कार उन्हें मंघाराम फैक्ट्री के सामने रखी दिखी ताे वह उसे टूचन कर क्रेन से उठाकर ले जाने लगे। इस पर कार मालिक वहां पर आ गया और उसे जब पता चला कि उसकी गाडी सीज की जा रही है तो उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसके बाद सभी भाग खड़े हुए।
थोड़ी ही देर में जल गई कार: कार थोड़ी ही देर में धू धू कर जल गई। खासबात यह रही कि आग को बुझाने के लिए न तो लोग सामने आए और न ही फायरब्रिगेड पहुंची। ऐसे में सड़क पर ही कार जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर जरूर पहुंच गई।
पुलिस के पास नहीं पहुंचा कोई
कार में आग लगाकर जलाने के बाद पुलिस के पास न ताे फाइनेंस कंपनी के लोग पहुंचे और न ही कार मालिक। खासबात यह है कि सड़क पर जलती हुई कार लोगों के लिए खतरा बन गई थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक अपनी तरफ से किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)