देश के कई राज्यों की तरह राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में करीब 3 महीने बाद एक दिन में कोरोना के 12 सौ से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और अब यहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 4,890 हो गई है. तो वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में करीब 32 हजार नए मामले सामने आए.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,254 नए मामले सामने आए. इस तरह से दिल्ली में अब तक कुल 6,51,227 मामले दर्ज हो चुके हैं. इस दौरान दिल्ली में 769 मरीज ठीक भी हुए. अब तक कुल 6,35,364 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हो गई. अब तक यहां पर 10,973 मरीजों की मौत हो चुकी है.

दिल्लीः मार्च में 3,500 एक्टिव मरीज बढ़े

राजधानी में अभी 4,890 एक्टिव केस है. दिल्ली सिर्फ मार्च महीने में करीब 3,500 एक्टिव मरीज बढ़े हैं. 1 मार्च को दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या 489 थी और अब यह 4 हजार के करीब पहुंच चुकी है.

दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या ने 1,000 का आंकड़ा पार कर लिया है. राजधानी में अभी में मरीजों की संख्या बढ़कर 1,063 हो गई है.

महाराष्ट्र में 32 हजार नए मामले

अब बात महाराष्ट्र की करें तो यहां स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 31,855 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस दौरान 15,098 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. राज्य में अब तक 22,62,593 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.

राज्य में 15 हजार से ज्यादा मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 88.21% हो गई है. हालांकि इस दौरान 95 मरीजों की मौत हो गई.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सैंपल टेस्ट भी बढ़ा दिए गए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 1,87,25,307 सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं. जिसमें 25,64,881 लोग पॉजिटिव पाए गए. 12,68,094 मरीज होम क्वारनटीन हैं जबकि 13,499 मरीज संस्थागत क्वारनटीन हैं. राज्य में अभी 2,47,299 एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में 18 दिसंबर के बाद 1 दिन में आज बुधवार को सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. 18 दिसंबर को 1,418 नए मामले सामने आए थे. राजधानी दिल्ली में कोरोना की शुरुआत से अब तक 11 नवंबर 2020 को एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे. इस दिन पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8,593 नए मामले दर्ज हुए थे. जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD