हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और जनता दल यूनाइडेट (जदयू) के बीच निकटता काफी बढ़ गई है। बताया जाता है कि इन दोनों दलों के बीच गठबंधन  के मामले में भी सहमति बन गई है। हम पार्टी के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल गठबंधन के स्वरूप या सीटों की संख्या के बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है। वैसे इस मामले में अंतिम निर्णय जीतन राम मांझी ही लेंगे।

मांझी अभी गया में हैं। वे संभवत 19 या 20 अगस्त को अपना पक्ष रखेंगे। मांझी का मानना है कि महागठबंधन में समन्वय समिति के गठन के मामले में कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है । इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इधर, उनकी जदयू के शीर्ष नेता से बात हुई है, लेकिन गठबंधन या सीटों की संख्या पर कोई भी बात नहीं हुई है। पार्टी का दावा दर्जनभर से अधिक सीटों पर रहेगा।

पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जीतन राम मांझी ने सरकार के हर अच्छे कार्य की तारीफ की है, लेकिन गठबंधन की बाबत कोई भी निर्णय वही लेंगे। पार्टी ने उन्हें अधिकृत किया है। रिजवान ने कहा कि राजनीति में नई संभावनाओं का द्वार हमेशा खुला रहता है।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD