एकबार फिर से बिहार पुलिस की राइफल द’गा दे गई.. जम्मू कश्मीर में आ’तंकियों से लो’हा लेते हुए श’हीद हुए सीआरपीएफ (CRPF) के जवान रमेश रंजन (Ramesh Ranjan) को अं’तिम वि’दाई देने के वक्त एक बार फिर से बिहार पुलिस (Bihar Police) की बं’दूक ह’वा-ह’वाई साबित हो गई.

गुरुवार को दोपहर रमेश रंजन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भोजपुर जिला के जगदीशपुर इलाके में किया गया. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में सीआरपीएफ के अलावा बिहार पुलिस के जवान भी मौजूद थे. इस दौरान जब शहीद को फायरिंग कर श्रद्धांजलि देने की बारी आई तो बिहार पुलिस की बंदूकें फायरिंग में फेल हो गईं.

रमेश रंजन को श्रद्धांजलि देने के लिए आरपीएफ के जवानों ने 5 बार इंसास रायफल से ट्रिगर दबा कर फायरिंग की. लेकिन इस दौरान बिहार पुलिस के जवान बंदूक से फायरिंग नहीं कर पाए. ट्रिगर तो उन्होंने भी दबाया लेकिन गोली चली नहीं. बिहार पुलिस की बन्दुक एक फायरिंग के बाद ही जबाब दे गई.इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सीआरपीएफ के जवान जहां बंदूक से फायरिंग करते दिख रहे हैं वहीं बिहार पुलिस के जवान कंधे पर बंदूक रखे खड़े हैं. बिहार पुलिस के इस कारनामे की एक बार फिर से चारों ओर चर्चा होने लगी है.

Input : City Post Live

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.