टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों डॉ. डी.वाय. पाटिल टी20 कप में खेल रहे हैं। पांड्या रिलायंस वन टीम के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। सेमीफाइनल में बीपीसीएल के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने महज 55 गेंदों पर नॉटआउट 158 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 20 छक्के जड़े। पांड्या ने पिछले साल अक्टूबर में लोअर बैक की लंदन में सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं। बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के बाद पांड्या इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।

https://twitter.com/man4_cricket/status/1235849243740364800?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1235849243740364800%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-hardik-pandya-hit-notout-158-runs-on-55-balls-hit-20-sixes-and-6-fours-during-dr-d-y-patil-t20-tournament-2020-3070828.html

पांड्या ने इस टूर्नामेंट में पिछले तीन मैचों के अंदर यह तीसरा शतक ठोका है। पांड्या ने इस टूर्नामेंट में दिखा दिया है कि वो टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कमर कसकर तैयार हैं। इसी महीने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है और ऐसा माना जा रहा है कि पांड्या इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा पांड्या इसी महीने के अंत से मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

पिछले मैच में पांड्या ने 39 गेंद पर 105 रन बनाए थे और तब उन्होंने 10 छक्के लगाए थे। इस मैच में उन्होंने 20 छक्के ठोके, जिसका मतलब 158 रन में से 120 रन तो उन्होंने छक्कों के जरिए ही बनाए। सोशल मीडिया पर भी पांड्या इस पारी के बाद छा गए हैं। उनकी इस पारी के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD