भारत, अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों मे लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन रहा। इस दौरान कुछ यूजर्स के फेसबुक अकाउंट नहीं खुल रहे थे, तो कुछ को लाइक और कॉमेंट करने में दिक्कत आ रही थी। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को फोटो अपलोड करने में परेशान हो रही थी। वहीं वॉट्सऐप यूजर्स को भी इस तरह की समस्या आ रही है।
https://twitter.com/pawan_chauhan14/status/1105870869824442368
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लगातार यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं। कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए है जिसमें कंपनी की ओर एक नोटिफिकेशन में लिखा नजर आ रहा है कि मेनटेंनस के चलेत फेसबुक फिलहाल डाउन है। कुछ ही मिनटों यह ठीक हो जाएगा।
Lol we all come to twitter when Facebook and Instagram are down #TheShade 🤣
— YOBi (@ThisIsYOBi) March 13, 2019
कई यूजर्स फेसबुक के डाउन होने पर नाराज हैं, तो कुछ यूजर्स ट्वीट कर मजाकिया अंदाज में फेसबुक न चलने पर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं। इस बीच यूजर्स ट्विटर की तारीफ भी कर रहे हैं कि फेसबुक-इंस्टाग्राम भले ही डाउन हो जाए लेकिन ट्विटर हमेशा काम करता रहता है।