स्नैक्स फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट में सात की मौत और सात लोगों के घायल होने के मामले में छह लोगों को आरोपित बनाते हुए देर एफआईआर दर्ज की गई। इसमें फैक्ट्री के मालिक विकास मोदी, उसकी पत्नी श्वेता मोदी, फैक्ट्री मैनेजर उदय शंकर, सुपरवाइजर दिग्विजय कुमार, बॉयलर आपरेटर और टेक्निशियन समेत अन्य अज्ञात कर्मियों को आरोपित बनाया गया है।
https://youtu.be/MbCArENpyfE
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि बियाडा के क्षेत्रीय प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र प्रशांत कुमार श्रीवास्तव के प्रतिवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें लापरवाही बरतने के कारण हुए हादसे में मौत के लिए गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई गई है। बेला थानेदार को कांड को आईओ बनाया गया है। बियाडा के अधिकारियों से फैक्ट्री से संबंधित कागजात लिये जाएंगे। एसएसपी ने बताया कि यह देखा जाएगा कि बॉयलर अधिनियम के तहत फैक्ट्री खरा उतर रहा था या नहीं।
Source : Hindustan