मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में अब 150 बेड का कोविड वार्ड होगा। मरीजों की संख्या बढ़ती है तो पीकू वार्ड को भी कोरोना वार्ड के रूप में बदला जाएगा। सदर अस्पताल में सौ बेड के मातृ-शिशु हॉस्पिटल (एमसीएच) को भी कोरोना मरीजों के लिए खोलने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीसी से जिले के कोविड केयर अस्पतालों के कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों के इलाज और उनको दी जा रही सुविधा के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री को कोरोना मरीजों के इलाज, टेस्ट और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड की क्या स्थिति है, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सीएम ने जांच का भी दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया। किट या ट्रूनेट मशीन की आवश्यकता पड़ने पर प्रधान सचिव से उपलब्ध कराने को कहा। सीएम को एसकेएमसीएच, तुर्की व सदातपुर केयर के बारे में डीएम ने जानकारी दी।
Input : Hindustan