मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बंगरा घाट पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही आमलोगों के लिए इसपर आवागमन चालू हो जाएगा। इस पुल के चालू होने से छपरा, गोपालगंज तथा मुजफ्फरपुर स्टेट हाईवे 90 एवं 74 के माध्यम से जुड़ जाएंगे। अब गोपालगंज से मात्र तीन घंटे में पटना पहुंचना संभव हो जाएगा।

Image may contain: sky and outdoor

इस बीच, गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज तथा एसएसपी मनोज कुमार तिवारी ने पुल का जायजा लिया। मौके पर एसडीओ पश्चिमी डॉ. सुनील कुमार दास, साहेबगंज के बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजू कुमार भी मौजूद थे। बता दें कि 11 अप्रैल 2014 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बंगरा घाट पुल का शिलान्यास किया था। पुल छह वर्षो में 508 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ। पुल की लंबाई 1506.44 मीटर है तथा संपर्क पथ 19.04 किलोमीटर में है। साहेबगंज से बंगरा घाट पुल की दूरी 8 किमी तथा सारण के मशरक से 11 किमी है।

बंगरा घाट पुल निर्माण आंदोलन समिति की डॉ. मीरा कौमुदी, मदन प्रसाद सिंह, नंदलाल सिंह, डॉ. अजीमुल्ला अंसारी, कविवर नंदकिशोर मतवाला, संजय यादव, सुधीर कुमार ने पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD