नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर से हिं’सक विरो’ध प्रद’र्शन के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र स’रकार पर नि’शाना साधते हुए कहा कि अगर आप मेरी सरकार को ब’र्खास्त करना चाहते हैं तो कर दें, लेकिन मैं कभी भी नागरिकता संशोधन कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दूंगी.
उन्होंने कहा कि अगर वे नागरिकता संशोधन कानून लागू करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें मेरी ला’श से गुजरना होगा. सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि हमारा विरोध प्रद’र्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून केंद्र सरकार वापस नहीं ले लेगी.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Kolkata: If you want to dismiss my government, you can, but I will never allow Citizenship Amendment Act (CAA) in Bengal. If they want to implement CAA, they will have to do it over my dead body. https://t.co/q0wEIdUnu9
— ANI (@ANI) December 16, 2019
उधर, कलकत्ता हाई कोर्ट ने नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के हिंस’क होने के बाद अब राज्य में बिगड़ी कानून व्यस्था को लेकर ममता बनर्जी सरकार से बुधवार तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी.
हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. दरअसल, एक याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये बातें कहीं.
Input : AAJ tak