बंदरा (मुजफ्फरपुर) : हत्था ओपी क्षेत्र के मुन्नी चौर में होम्योपैथ चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ चिकित्सक सड़क किनारे गिरे थे। हत्था ओपी की गश्ती पुलिस ने देख इसकी सूचना हत्था ओपी प्रभारी को दी। शव के निकट मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और कुछ रुपये बिखरे पड़े थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी 45 वर्षीय वीरेद्र साह के रूप में की गई है। बदमाशों ने दो गोली मार उनकी हत्या कर दी।
बताया गया कि पहले वे हत्था पंचायत के खनुआ स्थित पैतृक आवास पर रहते थे। बाद में ननिहाल सिमरी में बस गए थे। वहीं से रोज अपने क्लीनिक पर प्रैक्टिस करने जाते थे। मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी घर से गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने क्लीनिक पर गए थे। उसने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी सुरेश राय ने हत्या की धमकी दी थी। एक वर्ष पूर्व मेरे ट्रैक्टर चोरी मामले में वह जेल भी गया था। बाद में जमानत पर बाहर आ गया। हत्था ओपी प्रभारी शमीम अख्तर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
Source : Dainik Jagran