सिवाईपट्टी थाने के शीतलपट्टी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की डू’बने से हुई मौ’त के बाद फोटो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। गुरुवार को बच्चों के पिता शुत्रुघ्न राम के बयान पर पुलिस ने बच्चों की ह’त्या करने और पत्नी के आ’त्मह’त्या करने की कोशिश की एफ’आईआर दर्ज की। बच्चे की मां रीना देवी को गिर’फ्तार कर लिया है। बच्चों के डूबने ‘की घ’टना मंगलवार की है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रुपये की खातिर फोन पर रीना का अपने पति से विवाद हुआ था और इसी गुस्से में उसने पहले अपने चारों बच्चों को बागमती की उपधारा के गहरे पानी में डूबने के लिए फेंक दिया और बाद में खुद भी नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने उसे और उसकी बेटी राधा को पानी से जिंदा निकाल लिया था। लेकिन उसके पुत्र अर्जुन, राजा और पुत्री ज्योति की डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि यह एक आपराधिक मामला था। महिला ने पति से विवाद के बाद बच्चों सहित नदी में छलांग लगायी थी। पूरे मामले की जांच करायी जा चुकी है। बाढ़ राहत देने की कोई वजह नहीं है।
Input : Hindustan