धान डाकघर के बाद अब बहुत जल्द बखरा उप डाकघर में पासपोर्ट केंद्र खुलेगा। यह जानकारी सोमवार को डिजिटल इंडिया की चौथी वर्षगांठ पर प्रधान डाकघर और रमना उप डाकघर में आयोजित समारोह में पीएमजी कार्यालय के वरीय लेखा पदाधिकारी श्रीकांत लाल प्रसाद सिंह ने दी। उन्होंने डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में डाक विभाग के बढ़ते कदम के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि मुजफ्फरपुर प्रमंडल के 40 उप डाकघरों को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जा चुका है।

DEMO PHOTO

372 शाखा डाकघर में दर्पण प्रोजेक्ट के माध्यम से आरआइसीपी उपकरण के माध्यम से सभी प्रकार के डिजिटल लेनदेन कर रहा है। जिससे कि डाक सेवा क्रांति की ओर है। साथ ही प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में अबतक 22 हजार लोगों के नए पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन अग्रसारित किए जा चुके हैं। इसके अलावा जिले में 254 कोर बैंकिंग व्यवस्था वाले डाकघरों के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सभी ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है। अभी तक लगभग बीस हजार खाते खोले जा चुके हैं। जिसमें करीब 1.25 करोड़ रुपये जमा हैं। वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान अनुदान, फसल क्षति अनुदान, छात्रवृत्ति आदि की राशि आइपीपीबी में खाताधारियों को मिल रही है।

प्रधान डाकघर में आधार अपडेशन व नवीकरण सेवा भी सुचारु रूप से चल रहा है। इसमें अबतक कुल 10 हजार 672 अपडेशन एवं 496 नवीकरण किया जा चुका है। जल्द ही यह सेवा प्रमंडल के 24 अन्य उप डाकघरों में शुरू की जाएगी। सहायक डाक अधीक्षक, पूर्वी अनुमंडल पवन कुमार ने बताया कि डिजिटल इंडिया मुहिम का मूल उद्देश्य समाज में वित्तीय सशक्तिकरण को बल प्रदान करना है। डाक निरीक्षक, दक्षिणी अनुमंडल आशुतोष आदित्य ने बताया कि पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस व रुरल लाइफ इंश्योरेंस का पैसा भी अब ऑनलाइन जमा होगा। मौके पर डाक निरीक्षक, उत्तरी अनुमंडल रॉबिन चंद्रा, डाक निरीक्षक, केंद्रीय अनुमंडल नटवर लाल, तकनीकी सहायक रंजन कुमार, आईपीपीबी के वरीय शाखा प्रबंधक गोविंद कुमार, प्रभारी प्रवर डाकपाल अभय कुमार वर्मा, उप डाकपाल आशुतोष सिंह आदि भी थे।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.