हरिशंकर मनियारी स्थित ट्रिडेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रक्षा बंधन के एक दिन पहले खुद से राखी बनाकर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को मजबूत करने का कार्य किया है।

स्कूली बच्चों ने अपने अपने हुनर से रंग बिरंगी होम मेड राखियां तैयार की जिसे देखकर आपका मन आनंदित हो जाएगा कि किस तरह तरह छोटे छोटे बच्चों ने इतनी प्यारी राखियां खुद से भी बना लेते है।

स्कूली बच्चों ने बताया कि वो इस बार बाजार जाकर किसी प्रकार का चाइनीज रखी नही ख़रीदेंगे और खुद से बनाई राखी ही भाई के कलाई पर बांधेंगे।

बच्चो ने राखी के साथ खुद से राखी पर कविताएं लिखकर भी लेखन कौशल और सृजनात्मकता का परिचय दिया है।

विद्यालय के शिक्षको ने बताया कि बच्चो को एक दिन पहले बताया गया था कि उन्हें खुद से राखी बनाकर ऑनलाइन क्लास ग्रुप में भेजना और इस कार्य को बच्चों ने बखूबी ढंग से किया है।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक ,प्रशासनिक अधिकारी एवं सभी शिक्षकगणों ने बच्चों के इस हुनर की प्रंशसा करते हुए भविष्य की मंगलकामना करते हुए उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD