चुनाव की धमक हो चुकी है,नेता अपने पुराने राग अलाप में व्यस्त है,लेकिन नेताओं के इसी राग अलापने की बीमारी से अब शहरवासियों को बीमार करने लगा है।

#AD

#AD

शहर में जाम पड़े नालियों के सफाई न होने से और नगरनिगम द्वारा दवा का छिड़काव नही किये जाने से अब डेंगू अपना पैर पसार रहा है,नित दिन लोग डेंगू बुखार की चपेट में आरहे है लेकिन सुधि लेने वाला कोई नही है।

नगर विकास मंत्री जो अब नए नए आलापों से विधानसभा चुनाव पार करने की फिराक में है उन्ही के द्वारा एक महीना पूर्व शहर से जलजमाव खत्म करने का आश्वासन दिया गया नालियों की सफाई का भरोसा दिया गया लेकिन अब नेताओ के भाषण और सिस्टम की निष्क्रियता ने लोगो के जान पर खतरा ला दिया है।

अगर शहर को पानी से मुक्त नही किया गया दवा का छिड़काव नही किया गया तो अभी सिर्फ डेंगू का कहर ही है लेकिन बाद में और कौन कौन सी बीमारी पैर पसारेगी इसका कोई ठिकाना नही।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD