बड़कागांव के 18 शहीदों के याद में बनी श्री दुर्गा पुस्तकालय व शहीद स्थल को नमन स्थल के रुप में विकसित करने व हर साल शहीदों के सम्मान में बड़कागांव में शहादत दिवस जिला प्रशासन को सरकारी खर्चे से मनाने को लेकर शुक्रवार को कांटी विधायक इसराइल मंसूरी ने डीएम प्रणव कुमार को पत्र लिख अतिशीघ्र दर्शाए गए बिंदु पे काम करने की अपील की है।
बातचीत में विधायक ने बताया की मामला शहीदों से जुड़ा है वह पूरे देश के शहीद है,मैंने बस एक छोटा सा प्रयास किया है। यदि प्रशासन इसके बाद कोई पहल नहीं करती तो मामला विधानसभा तक जाएगा। मेरे क्षेत्र के लिए गौरव की धरती है बड़कागांव शहीदों के लिए जो बन पड़ेगा हम करेंगे।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏