बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान शून्यकाल में विधायक अपने अपने क्षेत्र में विकास सहित कई जटिल महत्वपूर्ण मुद्दों को उठा कर सरकार से मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधायक मो. इसराइल मंसूरी ने मड़वन प्रखंड के बड़कागांव में अवस्थित तिरहुत के 28 शहीदों के स्मारक स्थल को विकसित कर संग्रहालय निर्माण करने की मांग विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार के संज्ञान में दिया है।
आपको बता दे की 1857 की पहली क्रांति में तिरहुत के 28 शहीदों को अंग्रेजी हुकूमत की सरकार ने कालापानी की सजा देकर अंडमान निकोबार भेज दिया था तथा उनकी कुल संपत्ति को जप्त कर लिया गया था।
वहीं पूरे प्रकरण पे कांटी विधायक मो. इसराइल मंसूरी ने बताया की यह हमारे क्षेत्र ही नही पूरे बिहार के लिए गौरव की धरती है बड़कागांव इसे सहजने और शहीद स्थल को विकसित करने की दिशा में सरकार को पहल करनी चाहिए। हम इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
विदित हो की इससे पहले यह मामला ग्रामीणों के माध्यम से मुख्यमंत्री जनता दरबार में भी पहुंचा था।
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)