चीनी सरकार ने भारत की ओर से 118 एप्स बैन करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. चीनी सरकार ने कहा कि 118 ऐप्स बैन ( Apps Ban) करने से भारत के निर्णय से किसी भी पक्ष को कोई फायदा नहीं होगा. चीनी सरकार का कहना है कि इस निर्णय से भारतीय यूजर्स के साथ-साथ चीन की कंपनियों को भी नुकसान होगा. बकौल चीन भारत का यह कदम विश्व व्यापार संगठन (WTO) नियमों का उल्लंघन है.

मालूम हो कि भारत ने बुधवार (2 सितंबर) को लोकप्रिय खेल ऐप पबजी (PUBG) सहित चीन से संबंध रखने वाले 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है. इसकी वजह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा और डेटा की गोपनीयता से जुड़ी चिंता है. भारत अब तक चीन से जुड़े कुल 224 ऐप पर प्रतिबंध लगा चुका है. ताजा कदम पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ फिर से सीमा तनाव बढ़ने के बाद उठाया गया है.

दोनों देशों के रिश्ते 1,000 साल पुराने

चीन के वाणिज्‍य मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा, ”भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा का दुरुपयोग किया और चीन की कंपनियों के खिलाफ भेदभावपूर्ण प्रतिबंध उपायों को अपनाया. यह विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन है और उसकी प्रासंगिकता को कम करता है. चीन भारत से उसकी गलत प्रक्रियाओं को सुधारने का आग्रह करता है.”

इसके साथ ही जोड़ा, ‘चीन-भारत के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग दोनों के लिए लाभकारी है. चीन उम्मीद करता है कि दोनों देश बड़ी मुश्किल से तैयार हुए सहयोग माहौल को संयुक्त तौर पर बनाए रखेंगे. साथ ही चीन की कंपनियों समेत अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के लिए खुला व निष्पक्ष कारोबारी माहौल तैयार करेंगे.’

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD