पटना : शहरी क्षेत्रों में जाम से मुक्ति को लेकर नए फ्लाइओवर व बाइपास का निर्माण होगा। सात निश्चय-दो के तहत सुलभ संपर्कता योजना के तहत इनसे जुड़ी योजनाओं पर काम होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इस बाबत एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग को यह निर्देश दिया कि इस बारे में कार्ययोजना बनाकर तीव्र गति से काम करें। इस दौरान पथ निर्माण विभाग ने बाइपास निर्माण को लेकर प्रेजेंटेशन दिया और प्रदेश के 120 स्थानों को बाइपास निर्माण के लिए चिह्न्ति किए जाने की जानकारी दी। इसमें 31 बाइपास राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) तथा 89 राज्य उच्च पथ (एसएच) पर बनेंगे। इसकी कुल लंबाई 708 किमी है और इसके निर्माण पर 4154 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने बाइपास निर्माण की इस योजना को दो वित्तीय वर्ष में पूरा किए जाने को अपनी स्वीकृति दी है। मुजफ्फरपुर में एक नया बाइपास बनेगा। पटना में तीन और सबसे अधिक 11 बाइपास बेगूसराय में बनेंगे। इनमें एनएच पर आठ बाईपास बनने हैं और मेजर डिस्टिक्ट रोड पर तीन बाइपास बनेंगे। इसकी लंबाई 20 .10 किमी है। इस पर 134 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

तीन वर्षो में निर्माण कार्य पूरा होगा : पथ निर्माण विभाग की योजना के तहत अगले तीन वर्षो में सभी स्थानों पर बाइपास का निर्माण पूरा कर लिया जाना है। कोई भी बाईपास सात मीटर से कम चौड़ाई में नहीं बनेगा। सात निश्चय दो की सुलभ संपर्कता योजना के तहत इनसे जुड़ी योजनाओं पर काम होगा।

ये थे मौजूद : समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री रेणु देनी, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, अनुपम कमार बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के ओएसडी व पथ निर्माण विभाग की सचिव शैलजा शर्मा भी मौजूद थीं।

  • मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश
  • मुख्यमंत्री ने दो वित्तीय वर्ष में इनके निर्माण योजना को दी है स्वीकृति

120 स्थान चयनित किए गए हैं प्रदेश के विभिन्न शहरों में बाइपास निर्माण के लिए

11 नए बाइपास सर्वाधिक बनने हैं बेगूसराय में, पूरी योजना पर खर्च होंगे 4154 करोड़ रुपये

प्रदेश के जिलों में नए बाइपास की संख्या

मुजफ्फरपुर -1

प.चंपारण-2

पू. चंपारण-3

मधुबनी- 4

समस्तीपुर-3

सीतामढ़ी- 2

शिवहर-2

दरभंगा- 3

अरवल-4

बक्सर-4

भागलपुर-4

भोजपुर-6

कैमूर-6

बेगूसराय-11

वैशाली-5

कटिहार-4

मधेपुरा-4

खगड़िया-3

पूर्णिया-5

रोहतास-5

बांका- 1

नवादा-1

जमुई-1

गोपालगंज-5

सारण-5

सहरसा-4

औरंगाबाद-3

गया-3

पटना-3

नालंदा-4

किशनगंज-1

अररिया-1

जहानाबाद-1

मुंगेर- 2

शेखपुरा 1

सुपौल-1

सिवान- 2

लखीसराय-2

दानापुर कैंट बाइपास की सीएम को दी जानकारी

नौबतपुर से एम्स के बीच प्रस्तावित सहायक टू लेन सड़क के निर्माण, रोड मेंटेनेंस पॉलिससी, रोड ओवरब्रिज तथा दानापुर कैंट बाइपास के बारे में भी सीएम को जानकारी दी गई। पटना जिले में एनएच पर एक भी बाइपास निर्माण की योजना नहीं है। जबकि एसएच पर एक और मेजर डिस्टिक्ट रोड पर दो बाइपास का निर्माण कराया जाएगा। नालंदा जिले में चार बाइपास का निर्माण होगा।

जमीन का अधिग्रहण कम से कम होना चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाइपास के लिए तीव्र गति से काम करें। शहर के अंदर फ्लाईओवर निर्माण के लिए आकलन का काम आरंभ करें। जहां बाइपास बनाया जाए उसके लिए स्थल चिह्न्ति करने के समय यह ख्याल रखें कि जमीन अधिग्रहण की कम से कम जरूरत पड़े। ट्रैफिक स्मूथ होना जरूरी है। लोगों के हित का ख्याल रखते हुए रेल लाइनों पर आरओबी का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाए।

Input : Dainik Jagran

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD