एक बार फिर आज से रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। इस बार गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में 77 रुपए का इजाफा हुआ है। इसके बाद सिलेंडर के दाम बढ़कर 716.50 रुपए हो गए हैं।

#AD

#AD

इसकी वजह ये है कि सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को बढ़ाने का फैसला लिया है, जिससे नवंबर महीने के पहले दिन HPCL, BPCL और IOC की ओर से जारी किए गए नए रेट में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम 77 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। यह लगातार तीसरा महीना है जब एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर दी गई कीमतों के अनुसार, इस बार गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में 77 रुपए का इजाफा किया गया है। आपको बता दें कि तीन महीनों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 105 रुपए का इजाफा हुआ है तो वहीं कामर्शियल सिलेंडर पर 193 रुपए बढ़े हैं।

तीन माह पहले अगस्त में दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 574.50​ रुपए का मिल रहा था जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1004​ रुपए का मिल रहा था।

बता दें कि अभी तक घरेलू सिलेंडर 639.50 रुपए का मिल रहा था। कामर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) के दामों में भी 119 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। दुकानदारों को अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1288 रुपए का पड़ेगा। यह अभी तक 1169 रुपए का मिल रहा था। जबकि पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर के दाम बढ़ कर 264.50 रुपए तक चढ़ गए हैं। बढ़े हुए दाम शुक्रवार सुबह से लागू हो जाएंगे।

रसोई गैस के दामों में लगातार तीसरे माह बढ़ोत्तरी हुई है। तीन महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर के बाजार भाव में करीब 105 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं कामर्शियल सिलेंडर पर 193 रुपए बढ़े हैं। तीन माह पहले अगस्त में घरेलू सिलेंडर 611.50 रुपए का पड़ रहा था जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर 1095 रुपए  था।

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.