चड्डी-बनियान वाले गेटअप में तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में सफर करने वाले JDU के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. विधायक के खिलाफ दर्ज FIR का अनुसंधान रेल पुलिस (GRP) ने करना शुरू कर दिया है. आरा रेल पुलिस ने रेलवे से संपर्क करने के बाद घटना के दिन का CCTV फुटेज पुलिस ने हासिल कर लिया है और अब उस मामले की पूरी छानबीन कर रही है.
पटना के रेल SP विकास वर्मन के मुताबिक रेल पुलिस इस पूरे मामले की जांच बेहद गहराई से कर रही है और जांच से जुड़े हर एक बिंदु को खंगाला जा रहा है. बताते चलें कि गोपाल मंडल के खिलाफ प्रहलाद पासवान नामक एक यात्री ने नशे के हालात में गाली-गलौज करने और ज्वेलरी छीनने का आरोप के साथ जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाया है. बिहार और राजधानी एक्सप्रेस से जुड़े इस हाई प्रोफाइल मामले का अनुसंधान आरा रेल पुलिस कर रही है.
जेडीयू विधायक मंडल के खिलाफ IPC की धारा 504, 290, 379 और 34 के अलावा 3 (R) (S) SC ST अत्याचार निवारण के तहत केस दर्ज हुआ है. SP, रेल विकास बर्मन के निर्देश पर आरा GRP में JDU विधायक गोपाल मंडल, कुणाल सिंह, दिलीप कुमार, विजय मंडल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पटना जोन के रेल एसपी विकास बर्मन ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रह्लाद पासवान में जो आवेदन नई दिल्ली स्टेशन पर दिया था उस में मारपीट, सोने के गहने की लूट गाली-गलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.वही इस कांड में प्रत्यक्षदर्शियों (गवाहों) को भी गवाही के लिए बुलाने की कार्रवाई की जा रही है.
मालूम हो कि बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर सीट से JDU विधायक गोपाल मंडल ने राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने के दौरान बनियान और अंडरवियर पहनकर सफर किया था और पूरे मामले का खुलासा विधायक की चड्डी-बनियान वाली तस्वीर सामने आने के बाद हुआ था.