सिकंदरपुर-लक्ष्मी चौक तक हाल में बनी मेरिन ड्राइव सड़क सिकंदरपुर मन के पास कई जगह धंस गई है। इसे लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। चंद महीने पहले बनी इस सड़क के कई जगह धंसने से विभागीय अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है। उधर, गुणवत्ता को लेकर मामला डीएम तक पहुंचा ताे उन्हाेंने पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) को जांच का आदेश दिया है। पथ निर्माण विभाग डिवीजन-1 के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने कहा कि एसडीओ से रिपोर्ट मांगी गई है कि किस परिस्थिति में हाल में बनी यह सड़क क्षतिग्रस्त हुई है।

#AD

#AD

जल्द ही इसे दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया है। इधर, सिंह कंस्ट्रक्शन के एमडी शैलेश सिंह का कहना है कि रोड हाल में नहीं बना है, यह पहले बना था। अभी केवल हमने एक लेयर पिचिंग का काम किया है। जिस समय रोड बनाया गया, उसमें क्या तकनीकी कमी हुई या बारिश की वजह से ऐसा हुआ है यह विभाग ही बता पाएगा।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD