मोकामा विधायक अनंत सिंह बुधवार को शपथ लेने व अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग में हिस्सा लेने विधानसभा पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अनुरोध पर उन्हें बेऊर जेल से विधानसभा लाया गया था। इसके बाद जाते वक़्त उनकी बाइट लेने के लिए मीडियाकर्मियों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनसे लालू प्रसाद यादव के कथित वायरल ऑडियो मामले को लेकर सवाल किया गया। नीतीश सरकार को लेकर भी सवाल पूछा गया।

क्या-क्या बोले अनंत सिंह

लालू यादव के वायरल ऑडियो और अध्यक्ष पद के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर अनंत सिंह ने कहा कि वो किसी से इस तरह बात कर ही नहीं सकते हैं। किसी और ने बात की होगी। ये सरकार बेईमान है। हमलोगों को 15 सीटें हरवा दी गयीं। लालू जी क्यों किसी को इधर-उधर आने-जाने के लिए कहेंगे। जनता ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया है। कोई और अगर मुख्यमंत्री बना है तो नाटक है। एक सवाल यह भी उछाला गया कि सरकार पांच साल चलेगी क्या? इसपर अनंत सिंह ने कहा – सरकार है कहां, जो चलेगी।

अनंत सिंह ने आज किया शपथ ग्रहण

कई संगीन मामलों के आरोपी अनंत सिंह अभी उनके आवास से हथियारों की बरामदगी मामले में बेऊर जेल में हैं। उन्होंने जेल से ही राजद के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है। नई विधानसभा के जारी सत्र के पहले दो दिनों में सदस्यों के शपथ ग्रहण में वे उपस्थित नहीं हो सके थे। बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना था। इस मतदान में हिस्सा लेने अनंत सिंह को विधानसभा में बुलवाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रोटेम

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD