मुजफ्फरपुर। बरूराज थाना क्षेत्र के चनही चौक स्थित अंडा फैक्ट्री के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार छह बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर आभूषण व्यवसायी मुन्ना चौधरी से 35 हजार नकदी सहित 11 लाख रुपये के गहने लूट लिए। लूटपाट से पहले व्यवसायी के साथ मारपीट कर जमीन पर पटक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश थाना रोड की तरफ भाग गए। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच कर रही है। व्यवसायी ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है। व्यवसायी की बरूराज थाना चौक पर ही आभूषण की दुकान है। महज पाच मिनट में ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
ये हुई घटना : बरूराज निवासी स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना चौधरी मुजफ्फरपुर शहर से आभूषण की खरीदारी कर बाइक से अकेले घर लौट रहे थे। यह आभूषण उन्होंने बाइक की डिक्की में रखे थे। चनही चौक से आगे अंडा फैक्ट्री के पास दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने ओवरटेक उनकी बाइक रोक दी। उनके रुकते ही बदमाशों ने मारपीट कर उन्हें जमीन पर पटक दिया। इसके बाद बाइक की डिक्की में झोला में रखे करीब 11 लाख के आभूषण लूट लिए।
इसमें सोने के एक हार, एक डायमंड सेट, हीरे की एक अंगूठी के अलावा अन्य आभूषण थे। बदमाशों ने उनके पास से 35 हजार रुपये भी लूट लिए। बदमाशों को देखकर व्यवसायी ने अपना मोबाइल सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया। मात्र पाच मिनट में फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देकर बदमाश बरूराज थाना चौक की ओर ही भाग निकले। व्यवसायी ने बताया कि सभी बदमाश चेहरा ढके थे। वे 25 से 30 वर्ष के थे। लूटे गए आभूषण में कुछ दुकान व कुछ ग्राहकों के थे।
एक अपाची बाइक से तीन अपराधी महम्मदपुर बलमी चौक से ही पीछा कर रहे थे। तीन बदमाश पहले से अंडा फैक्टी के पास इंतजार कर रहे थे। व्यवसायी ने बताया कि अगर वह लूट का विरोध करते तो उनकी जान जा सकती थी। बरूराज थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि लूट के शिकार स्वर्ण व्यवसायी ने अब तक लिखित शिकायत नहीं दी है। प्रथम दृष्या मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। जाच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
Source : Dainik Jagran