मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक स्थित एक सीएसपी से सोमवार को सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 95 हजार रुपये लूट लिया। अपराधी एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक एटीएम स्वीप मशीन भी ले गए। अपराधियों की संख्या पांच बताई गई है। सभी अपराधी बाइक से आए थे। सीएसपी बरूराज थाना क्षेत्र के बखरी भगवानपुर निवासी सुजय का बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बगल के मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है। अपराधियों की पहचान के लिए थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। उक्त मामले में सीएसपी संचालक सुजय कुमार ने बरूराज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आइपीएस सह डीएसपी पश्चिमी सैयद इमरान कुरैशी ने बताया कि 95 हजार की लूट हुई है। मामल की जांच की जा रही है।
#AD
#AD