नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में कुछ लोग हकमारी कर रहे हैं। उन लोगों का राशन कार्ड भी बनवाया जा रहा है जो इसके हकदार नहीं हैं। गरीबों की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे लोगों को चिह्न्ति कर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। रविवार को बयान जारी कर मंत्री ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि कुछ लोग गरीबों की हकमारी कर रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ असली हकदारों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। बड़े पैमाने पर संपन्न लोगों का राशन कार्ड बना दिया गया है। असली हकदार हैं उनका कार्ड नहीं बना है। मंत्री ने संपन्न लोगों से अनुरोध किया है कि यदि उनका राशन कार्ड बन गया है तो वे उसे सरकार को समर्पित कर दें।

मंत्री ने जिला व नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों को 10 दिनों के अंदर राशन कार्ड व उज्‍जवला योजना के लाभुक परिवारों की सूची उपलब्ध कराने व योजनाओं का लाभ अनुचित लोगों को नहीं मिले सुनिश्चित कराएं। मंत्री के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक हकदारों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD