मुजफ्फरपुर: पूर्व रेलवे के हावड़ा एवं कोलकाता स्टेशन क्षेत्र में भारी बारिश से जलजमाव हो गया है। एक और दो अगस्त को हावड़ा से आने तथा जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कई अन्य ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जा रहा है अथवा इसे नियंत्रित कर चलाई जा रही है।
रद की गईं ट्रेनें : ’ काठगोदाम से खुलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल ’ हावड़ा से खुलने वाली 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल ’ हावड़ा से खुलने वाली 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल ’ धनबाद से रविवार व सोमवार खुलने वाली 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल ’ हावड़ा से खुलने वाली 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ’ प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल ’ हावड़ा से खुलने वाली 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ’ बाड़मेर से चार अगस्त को खुलने वाली 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल ’ योग नगरी ऋषिकेश से तीन अगस्त को खुलने वाली 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल ’ हावड़ा से खुलने वाली 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल।
Source : Dainik Jagran