बाबर आजम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी अब तक खेले तीनों मैच में पाकिस्तान को जीत दिलाई है. लेकिन वे इस दौरान बड़ी परेशानी में थे. वे जब भारत के खिलाफ जीत का जश्न मना रहे थे, तब उनकी मां वेंटिलेटर पर थीं. इसके बाद भी उन्होंने अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाई. वर्ल्ड कप के 29 साल के इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार टीम इंडिया को मात दी थी.
बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने साेशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘कुछ सच्चाई मेरे देश को अब पता होनी चाहिए. तीनों जीत पर आप सभी को बधाई. हमारे घर के लिए एक बड़ी परीक्षा थह. जिस दिन भारत के खिलाफ मैच खेला गया, उस दिन उसकी मां वेंटिलेटर पर थीं.’ उन्होंने लिखा कि बाबर को कमजोर नहीं पड़ना चाहिए था. अब सब ठीक है. तीनों मैच के दौरान वह परेशानी में था.
View this post on Instagram
3 मैच में लगा चुके हैं 2 अर्धशतक
बाबर आजम अब तक खेले 3 में से 2 मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने नाबाद 68 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे मैच में वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 9 रन बना सके थे. तीसरे मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार 51 रन बनाए थे. टीम सेमीफाइनल के नजदीक पहुंच गई है. टीम ने एकमात्र बार 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
Source : News18
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)