बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास रोड और नाला निर्माण की योजना पर रोक को लेकर नगर निगम की सियासत गर्म हो गयी है। विपक्ष के पार्षद गोलबंद होकर रविवार को सड़क पर उतरे। बाबा गरीबनाथ मंदिर रोड में निर्माणस्थल पर नंदकुमार प्रसाद साह के नेतृत्व में पूर्व मेयर सुरेश कुमार, केपी पप्पू, संजय केजरीवाल, शेरू अहमद, शंकर गुप्ता कृष्णा महतो समेत आठ पार्षद ने पहुंचकर मेयर राकेश कुमार पिंटू के आदेश का विरोध किया।
नंदकुमार प्रसाद साह ने कहा कि निर्माण के लिए पुराना नाला टूट चुका है। इससे पानी सड़क पर फैल रहा है। आभूषण मंडी में जलजमाव है। बाबा गरीबनाथ मंदिर आने वाले को गंदे पानी को पार करने की विवशता है। ऐसे में निर्माण पर रोक का आदेश जनहित में नहीं है। विपक्षी पार्षदों के इलाके में काम पर इस तरह रोक का आदेश शहर में विकासविरोधी नीति को उजागर कर रहा है। स्थल निरीक्षण के बाद वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र सौंपा है। जिसमें जनहित को ध्यान में रखकर विभाग से लिखित आदेश आने तक काम नहीं रोकने का आग्रह किया है।
इधर, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि जब तक विभाग से लिखित आदेश नहीं आता है तब तक रोड-नाले के निर्माण को रोकने का आदेश उनके स्तर से जारी नहीं होगा। मेयर की स्वीकृति के बाद ही इस रोड-नाले के निर्माण का टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वर्क ऑर्डर जारी हुआ था।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)