एक विधायक को अपने कार्यकाल में विकास के लिए दो से तीन करोड़ रुपया ही मिल पाता हैं ।आपके जनप्रतिनिधि ने सरकार में मंत्री बनने के बाद करोड़ों की राशि इस मुज़फ़्फ़रपुर के विकास के लिए लाकर दिखलाया है। 260 करोड़ की राशि से सिकंदरपुर झील का सौंदर्यीकरण की योजना हो,183 करोड़ की राशि से जल जमाव के स्थाई निदान हेतु स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना हो, 112 करोड़ की राशि से स्लम एरिया में नया मकान बनाकर गरीबों को उपलब्ध करवाने की योजना हो या स्मार्ट सिटी योजना से स्मार्ट रोड की परिकल्पना हो।यह सभी योजना बाबा नगरी मुज़फ़्फ़रपुर को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने में सहायक साबित होगा।यह बातें शहर के विभिन्न जनता-मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास एवं आवास मंत्री सह राजग गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहीं।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि शहर के पोखरों का जीर्णोद्धार हो,नमामि गंगे योजना से घाटों का निर्माण हो या हर मुहल्ले में गली-गली को स्ट्रीट लाइटों से जगमगाने का काम आपके जनप्रतिनिधि ने बढ़-चढ़कर किया है।कुछ काम हुआ है कुछ करना अभी बाक़ी हैं ।जिस परिकल्पना से हमने करोड़ों की राशि मुज़फ़्फ़रपुर को उपलब्ध करवाई है उसे सार्थक करने के लिए आपका सहयोग ज़रूरी है।ठाने हुए कामों को पूरा करने के लिए एक अवसर अपने NDA प्रत्याशी को दें।हमारा वादा है कि मुज़फ़्फ़रपुर की तस्वीर बदल कर हमलोग दिखाएंगे।

शहर के गुजराती टोला, सी पी एन कालोनी, चकवासु,शास्त्री नगर,ब्राह्मण टोली एवं आज़ाद नगर में जनता के बीच का समर्थन माँगने भाजपा प्रत्याशी पहुँचे।प्रत्याशी के साथ प्रमुख रूप से पिन्टू गुजराती,शीतल गुप्ता,अनिल सिन्हा,सुशील कुमार,संतोष वर्मा,रघुबीर सिंह,चंदन कुमार,रौशन कुमार, आनंद कुमार सिंह,उमाशंकर मिश्रा,मिन्टू कुमार,भोला चौधरी,कृष्णा महतो, विकास सहनी, हरिओम कुमार,भगवानलाल महतो,हरि साह आदि शामिल हुए।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD