मुजफ्फरपुर : मड़वन प्रखंड के बड़कागाँव में बारिश के कारण हुए जल-जमाव से शनिवार को दो घर गिर पड़े। घर गिरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस संबंध में भोला साह, नंदू साह आदि ने बीडीओ को आवेदन दिया है। दिए आवेदन में बताया गया है कि बड़कागाँव में विगत 15 दिनों से बारिश के पानी के कारण जल जमाव की समस्या है।
जल जमाव के कारण योगों का घर से निकलना मुश्किल है। कोई काम नही हो रहा है। इस संबंध में कई बार बीडीओ सीओ को आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाई नही हुई। उधर बीडीओ सुनीता कुमारी ने बताई की ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत की गई है। जल्द ही बारिश रुकते जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी।