मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह आज शाम तक गिरफ्तार किये जा सकते हैं। आज सुबह आर्मी के अधिकारी अनंत सिंह के पैतृक घर पहुंचे। इस बीच खबर यह है कि विधायक अनंत सिंह अपने पटना स्थित आवास पर मौजूद हैं।

वहीं बाढ़ पुलिस विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बना रही है। अनंत सिंह के पैतृक आवास का केयर टेकर गिरफ्तार अनंत सिंह के पैतृक घऱ पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को घऱ में सिर्फ एक केयरटेकर सुनील राम मिला था। छापेमारी से पहले सुनील राम को हिरासत में ले लिया गया था। पुलिस कल देर शाम तक सुनील राम की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही थी लेकिन आज उन्हें गिरफ्तार दिखाकर कोर्ट में पेश किया गया।

शुक्रवार को पुलिस ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह के नदवां स्थित उनके पुश्तैनी घर में छापेमारी की तो एके-47 से लेकर ग्रेनेड तक मिले। हथियारों को एक कमरे में कार्बन में लपेटकर रखा गया था। एके-47 की बात सामने आते ही एसटीएफ और एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच गई। छापेमारी की कमान एसपी ग्रामीण कांतेश मिश्र और एएसपी लिपि सिंह के हाथों में थी। सबूत के लिए उन्होंने एक-एक पल की रिकॉर्डिंग भी करवाई है।

जब देश आजादी का जश्न मना रहा था, तब पटना पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली। मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर से हथियारों की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने ग्रामीण एसपी और बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में अनंत के घर छापेमारी करने के आदेश दिए। साथ ही गुप्त तरीके से सर्च ऑपरेशन की तैयारी की गई।

देर रात पटना पुलिस के तेज-तर्रार इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर बाढ़ थाने पहुंच गए। सुबह पुलिस दल-बल के साथ अनंत के घर में घुसी। चप्पे -चप्पे की तलाशी ली गई। जब पुलिसकर्मी एक खपरैल कमरे में घुसे तो वहां एके-47 राइफल, पांच जिंदा कारतूस मिले। थोड़ी ही देर बाद दो ग्रेनेड व 21 जिंदा कारतूस देख पुलिस हैरत में पड़ गई। तुंरत ही पटना से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। एनआइए, एसटीएफ और एटीएस को भी सूचना दी गई। घर के चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो शनिवार तक एके-47 को विधायक घर से पटना लाने की योजना थी, ग्रेनेड को गांव में ही रखा जाना था।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD