जिले में शहर से गांव तक बिजली नहीं मिलने से तबाही मची है। बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता रतजगा करने को मजबूर हैं। शहर के भिखनपुरा, भगवानपुर, मिस्कॉट, एमआइटी, चंदवाड़ा इलाके की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। इन सभी विद्युत पावर सब स्टेशन एरिया के मोहल्ले में दिन को कौन कहे रात में भी दर्जनों बार बिजली कट रही है। बेला में बिजली की आवाजाही से पंखे, कूलर, एसी के काम नहीं करने से लोग उमसभरी गर्मी से पसीने से तरबतर रहे। रात में पूरी नींद सो भी नहीं पाए। बिजली के लिए विद्युत पावर सब स्टेशनों, कॉल सेंटर व अधिकारियों तक फोन करके उपभोक्ता परेशान हैं। कोई सुनने को तैयार नहीं है। प्रत्येक दिन डीएम के वाट्सएप ग्रुप पर भी उपभोक्ता मैसेज भेजकर बिजली ठीक कराने की गुहार लगा रहे हैं। विद्युत अधिकारी थोड़ी देर में फॉल्ट ठीक करने का आश्वासन देने के बाद भूल जाते हैं। शहर में ऊर्जा विभाग के राज्य स्तर के एक और दूसरा तीन जिला के अधिकारी का आवास है। बावजूद इसके बिजली की स्थिति बदतर बनी है। बिजली की गिरती व्यवस्था के संबंध में पूछने पर कोई सही जवाब भी नहीं दिया जाता है।

बाढ़ के इलाकों में बिजली बंद

भगवानपुर सरगणोशदत्त नगर में शाम को बिजली कटने से लोग परेशान रहे। मझौलिया ग्रामीण में पूरे दिन दर्जनों बार बिजली कटी। इधर, बाढ़ के कारण ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में एक पखवारे से बिजली बंद है। शहर के आश्रम घाट में बाढ़ का पानी घुसने से सुरक्षा की दृष्टि से बिजली बंद कर दी गई। वहीं कटरा, गायघाट इलाके में बिजली का भारी संकट बना है। कांटी में ट्रांसफॉर्मर में खराबी से लोग परेशान हैं।

आज आधा शहर की दो घंटे बंद रहेगी बिजली

मेंटेनेंस वर्क को लेकर गुरुवार को एसकेएमसीएच ग्रिड से 132 केवीए बिजली दो घंटे के लिए बंद रहेगी। विद्युत अधिकारी के अनुसार मिस्कॉट, सिकंदरपुर, एमआइटी, चंदवारा विद्युत पावर सब स्टेशन की 33 केवीए बिजली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा दोपहर दो से शाम चार बजे तक बोचहां फीडर की आपूर्ति बंद रहेगी।

इन इलाकों में आपूर्ति रहेगी प्रभावित : मिस्कॉट विद्युत पावर सब स्टेशन एरिया के 33 एवं 11 केवीए, मिस्कॉट, क्लब रोड, पानी टंकी, हरिसभा चौक, मिठनपुरा चौक, अघोरिया बाजार चौक, सादपुरा, नीम चौक, खादी भंडार, हाथी चौक, गोशाला रोड, चर्च रोड।

सिकंदरपुर विद्युत पावर सब स्टेशन एरिया के 33 एवं 11 केवीए, सिकंदरपुर स्टेडियम, रानीसती मंदिर, पंकज मार्केट, टावर चौक, दलदली बाजार, अखाड़ाघाट रोड, प्रभात जर्दा फैक्ट्री रोड, कुंडल मोहल्ला, यूबी टावर, गोलाबांध रोड, बालूघाट मोहल्ला।

एमआइटी विद्युत पावर सब स्टेशन एरिया के 33 एवं 11 केवीए, एमआइटी कॉलेज, ब्रrापुरा नाका, लक्ष्मी चौक, पुलिस लाइन, महावीर चौक, श्रीराम नगर, दादर, सरस्वती नगर, बाल्मिकी कॉलोनी, ङिाटकहियां, माई स्थान, बृजबिहारी लेन, संजय सिनेमा, मेंहदी हसन चौक, महेश बाबू चौक, दाउदपुर कोठी, जुबली हॉस्पीटल। चंदवारा विद्युत पावर सब स्टेशन इलाके के 33 एवं 11 केवीए, गरीबस्थान मंदिर रोड, रामबाग, बनारस बैंक चौक रोड, केंद्रीय कारा, बीएमपी छह, लकड़ीढाही, मालीघाट, चतभरुज स्थान मंदिर रोड, सोनरपट्टी, डीएवी मालीघाट, गोला रोड, दुर्गा स्थान, महिला शिल्पकला भवन। एसकेएमसीएच पीएसस से जीरोमाइल, शेखपुर, अहियापुर, अखाड़ाघाट, नाजीरपुर, सिपाहपुर, बखरी, शाहबाजपुर, भिखनपुर, झपहां, विजय छपरा, माधोपुर, बड़ा जगन्नाथ, दादर, मीनापुर ब्लॉक की बिजली बंद रहेगी।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.