समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कंटेनमेंट जोन तथा मास्क पहनो अभियान को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के साथ अपर समाहर्ता, राजेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार के साथ कंटेनमेंट जोन से संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

अगर मुजफ्फरपुर कोई  सड़को पर बिना मास्क लगाए निकलते है, तो आपकी शामत आनेवाली है। ऑटो , गाड़ियों एवं बस स्टैंड इत्यादि जगहों की सघन जाँच करने के आदेश पुलिस अधिकारियों को दी गई है। यह फैसला जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई समीक्षात्मक बैठक के बाद लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर भर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में कुल 307 कंटेनमेंट जोन बनाए गए जिसमें से अभी 98 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर सघन चेकिंग अभियान को गति दी जा रही है।

मास्क नहीं पहनने के कारण अभी तक कुल 8635 व्यक्तियों से 431650 की राशि वसूल की गई। वहीं अब तक 34 दुकान सील किए गए। मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत 918 वाहनों से कुल 3486700 रुपये वसूल किए हैं।

आपको बताते चले, कि मास्क नहीं पहने वालों से जुर्माना वसूलते हुए अनिवार्य रूप से मास्क उपलब्ध कराई जाएगी। मास्क नहीं पहनने वाले के प्रति सख्ती बरती जाए। मास्क पहनो अभियान को गति देने के लिए कुल 48 टीमें लगाई गई हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD