माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि भारतीय दवा उद्योग देश के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में सक्षम है. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-प्रमुख और ट्रस्टी  गेट्स ने कहा कि भारत में कई बेहद महत्वपूर्ण चीजें हुई हैं और इसका दवा उद्योग कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए काम कर रहा है.

#AD

#AD

‘कोविड-19 वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई’ नामक डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने कहा कि भारत को अपनी विशाल आबादी और शहरी केंद्रों के कारण स्वास्थ्य संकट की एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इस डॉक्यूमेंट्री को डिस्कवरी प्लस चैनल पर गुरुवार शाम को प्रसारित किया जाएगा.

भारत में बनते हैं सर्वाधिक टीके

 

भारत के दवा उद्योग की क्षमताओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘भारत में बहुत अधिक क्षमता है. यहां की दवा और वैक्सीन कंपनियां पूरी दुनिया के लिए विशाल आपूर्तिकर्ता हैं. आप जानते हैं, भारत में सबसे अधिक टीके बनाए जाते हैं.’’
उन्होंने कहा कि यहां बायो ई, भारत बायोटेक सहित कई अन्य कंपनियां हैं जो कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने में मदद कर रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उत्साहित हूं कि वहां का दवा उद्योग न केवल भारत के लिए  बल्कि पूरी दुनिया के लिए (वैक्सीन का) उत्पादन कर सकेगा. हमें मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इस बीमारी को खत्म करने की प्रतिरक्षा हमारे अंदर है’’

गेट्स फाउंडेशन कर रहा सरकार के साथ काम

गेट्स ने कहा कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भी सरकार का एक साझेदार है और विशेष रूप से जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय के साथ मिलकर काम कर रहा है.

Input : ABP News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD