ऑटो ड्राइवर का बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद घर में जश्न का माहौल है. ऑटो ड्राइवर पिता और गृहिणी मां का खुशी का ठिकाना नहीं है. लेफ्टिनेंट पुरूषोत्तम पाठक दरभंगा जिले के बेरी गांव के रहने वाले हैं.
पंजाब रेजिमेंट में बने लेफ्टिनेंट
पुरूषोत्तम पाठक के पिता गणेश पाठक ऑटो ड्राइवर है. उनकी मां गृहिणी है. कल जैसे ही पता चला कि देहरादून की मिलिट्री एकेडमी में आयोजित परेड के बाद बेटा पंजाब रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट बना है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गांव में जश्न का माहौल हो गया है. आसपास के लोगों ने भी खुशी जाहिर की.
इससे पहले सेना में करते थे नौकरी
पिता गणेश पाठक ने बताया कि बेटे को पढ़ाने में कई बार परेशानी हुई. इसके बाद भी किसी तरह से पढ़ाई जारी रखा. दरभंगा से पढ़ाई के जेएनयू पढ़ाई करने चला गया. 2011 में भारतीय सेना में सिग्नल ट्रेड में ज्वाइन किया. जिसके बाद परिवार की परेशानी कम होने लगी. नौकरी के बाद भी पुरूषोत्तम ने पढ़ाई जारी रखा. 2016 में पुरुषोत्तम ने ऑफिसर की परीक्षा पास की. उसके बाद से वह इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में ट्रेनिंग हो रही थी. ट्रेनिंग के बाद अब बेटा लेफ्टिनेंट बन गया. बेटे ने मेरा सीना चौड़ा कर दिया गया है. बेटे पर परिवार को गर्व हैं.
Input : First Bihar